कुल की फातिहा में मांगी मुल्क के अमन और तरक्की की दुआएं

 

मौदहा हमीरपुर।कस्बे में चल रहा हजरत ताजुद्दीन बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न हो गया जिसमें मुल्क के अमन चैन और भाईचारे के साथ तरक्क़ी की दुआएं मांगी गई।

     कस्बे के मोहल्ला हैदरिया बड़ा कसौड़ा स्थित हजरत ताजुद्दीन बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न हो गया।उर्स के पहले दिन शानदार नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया था जबकि दूसरे दिन यानी शनिवार को चादर पोशी,लंगर और रात में कव्वालियों की महफिल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय और बाहरी कव्वालों ने शानदार कव्वालियां पेश की जबकि रविवार सुबह कुल शरीफ की महफिल और शानदार कव्वालियों के बाद कुल की फातिहा और लंगर का आयोजन किया गया जबकि रंग की महफिल में युवाओं ने जमकर फूल और नोट बरसाए।जिसमें मोहल्ले के महिला पुरुषों और बच्चों ने पूरा सहयोग किया।उर्स के समापन पर हाजी वहीद निजामी ने मुल्क की शांति, भाईचारे, तरक्की की दुआएं मांगी।

 

फोटो-कुल शरीफ की महफिल

दैनिक समाचार पत्र दिनांक:
1970-01-01