सड़क किनारे लगे गिट्टी बालू के डंप दे रहे है हादसों को दावत!
माधौगण (जालौन)-सड़क किनारे गिट्टी,बालू डंप होने से हादसों की आशंका बनी रहती है!
सड़क किनारे लगे गिट्टी बालू के डंप दे रहे है हादसों को दावत!
माधौगण (जालौन)-सड़क किनारे गिट्टी,बालू डंप होने से हादसों की आशंका बनी रहती है! आने जाने वाले राहगीरों के लिए सड़क के किनारे सटे लगे गिट्टी बालू के डंप मुसीबत बने हुए है! आये दिन हादसे हो रहे है जिससे कई लोग चुटहिल हो रहे है तो कई लोगो की जान भी चली जाती है।
गोहन क्षेत्र में दर्जनों गिट्टी बालू की दुकानें लोगो के लिए मुसीबत बनी हुई है गोहन, राजपुरा, ईंटो, सरावन, आदि गांवों में रोड के किनारे दुकानदार गिट्टी बालू के डंप किए हुए है जो सुबह से लेकर देर रात तक मुख्य सड़कों पर ही बालू को डंफर व ट्रैक्टर आदि की ट्रॉली में बालू और गिट्टी की लोडिंग व अनलोडिंग की जाती है जिससे रास्ते में जाम की भी समस्या बनी रहती है! बिखरी पड़ी बालू व गिट्टी बाइक चालकों के लिए मुसीबत बन रही है। आए दिन देखा जा रहा है कि ज्यादातर ऐसे स्थानों पर बाइक चालक सड़क पर बिखरे बालू पर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। जिसमें कुछ जख्मी तो कुछ को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है।
बीते गुरुवार की शाम को गोहन ईंटो मार्ग पर सड़क से सटे बालू के डंप पर बाइक सवार मोहर सिंह फिसल गए जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वस्थ केंद्र ईंटो में भर्ती कराया गया वही स्थानीय ग्रामीण रामस्वरुप पट्टीदार, राजपाल चौहान, महेन्द्र परिहार, हरिसिंह परिहार,विमल राजपूत,सतीश राजपूत, शरद राजपूत, गिरराज कुशवाहा,पतलेश सिंह आदि ने बताया कि प्रशासन को सड़क किनारे रखे गिट्टी बालू के डंप के खिलाफ अभियान चलाकर सभी दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आए दिन हादसों से बचा जा सके।
माधौगढ़ क्षेत्रधिकारी शैलेन्द्र बाजपाई ने कहा की गोहन थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश तिवारी निर्देशित किया गया है कि रोड के किनारे लगे सभी गिट्टी बालू के डंपो को हटवाए न मानने पर सभी दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यबाही करे।