दैनिक सर्वहित भारत समाचार पत्र।
नाबालिग किशोरी की अस्मत लूटने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार, किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले गये थे आरोपी
मो. साजिद, सर्वहित भारत
लक्सर/ कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने के बाद दुष्कर्म करने वाले आरोपीयो को ग्राम भगवानपुर चंदनपुर से उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। वही लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से नाबालिक किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। आपको बतादें की लक्सर कोतवाली में बीते दिनों 29 मई को ग्राम बहादुरपुर निवासी के द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमे पुलिस को अवगत करातें हुए बताया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव भगवानपुर चंदनपुर का एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके बाद उसने नाबालिग के साथ मारपीट व दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया है। शिकायत मिलने के बाद लक्सर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली निरीक्षक के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमे टीम आरोपीयो की तलाश एवं गिरफ्तारी में जुट गई। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर आरोपी आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र हासिम और कुलवीर उर्फ वीर पुत्र मदन कश्यप को ग्राम भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पीड़िता के बयानों और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में बयान अनुसार धारा पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपीयो को हिरासत में लेकर नियमानुसार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
Tomas Mandy
Neque porro quisquam est, qui dolorem ipsum quia dolor sit amet, consectetur, adipisci velit, sed quia non numquam eius