मवाना तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।

मवाना तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।


मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा 

  कावड़ यात्रा मोहर्रम को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया कावड़ यात्रा में शिविर लगाने वाले आए लोगों के साथ मीटिंग आयोजित की गई वहीं संबंधित विभागों के अधिकारी भी मीटिंग में मौजूद रहे, 

शीविर लगाने वाले आयोजनों को गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन किया गया सिविल लगाने वाले आयोजन को फॉर्म दिया गया भरकर फॉर्म जमा करने की बात कही गई जिससे टॉकिंग नंबर जारी किया जा सके इस टॉकिंग नंबर पर चिकित्सा, सफाई व्यवस्था आदि जैसी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा सके सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जा सके, 
उप जिलाधिकारी अंकित कुमार ने आज को को बताया कांवड़ियों के लिए ज्यादा भोजन एकत्रित न कर थोड़ा-थोड़ा भोजन बनवाए जिस भजन खराब ना हो सके और कोई बीमार भी नापढ़ सके, 
सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, 
विद्युत की व्यवस्था में पानी की टाइपिंग हो इस स्लोगन लिखा हुआ हो नहर के पास न जाए नहर से दूरी बना कर रखें सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी जगह-जहाज बाली की व्यवस्था लगाकर जहां पॉल टूटे हुए हैं उन पॉल को सही कराया जाए, 
थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया गंग नहर की पटरी बारिश अधिक होने के कारण जगह से टूट गई है उसको भी सहीकराया जाए,
परीक्षितगढ़ से आए शिविर संचालक ने नहर की पटरी एक और खुली हुई है दूसरी को भी चालू कराया जाए जिससे गाड़ियों के कारण कोई अवस्था नेफैल सके, 
मीटिंग में उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए कोई भी अवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर कोई अवस्था करेगा या ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचेगा तो उसको भी ऊपर अधिकारियों को सूचना दी जाएगी नौकरी से ज्यादा हमें जनता की जान की परवाह है, 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष गाबा ने स्वास्थ्य विभाग की पिछले वर्ष हुई है व्यवस्था को ध्यान रखते हुए ध्यान दिलाया की चिकित्सा की ड्यूटी परमानेंट लगे जिस किसी भी भोले को अगर कोई समस्या होती है तो तुरंत उसे फर्स्ट ट्रेड दी जा सके।

अधिशासी अधिकारी मवाना ब्लॉक बी डि ओ मवाना को भी अपने-अपने क्षेत्र में कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए, पुलिस क्षेत्र अधिकारी सौरभ सिंह, नायब तहसीलदार, आदि विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे आकाश गाबा, अमित रस्तोगी,रतन चौहान, विनोद कुमार झुंनूंझूनी, संजय चौहान वन विभाग, सुभाष सिंह थाना अध्यक्ष मवाना, विजय बहादुर थाना अध्यक्ष परीक्षितगढ़, राजेश कंबोज थाना अध्यक्ष फलावदा, आकिदअली आपूर्ति निरीक्षक मवाना, फलावदा, हस्तिनापुर, बहसूमा, सिंचाई विभाग अरुण कुमार चिकित्सा अधिकारी मवाना, आपूर्ति विभाग चिकित्सा विभाग नगर पालिका परिषद मवाना ब्लॉक आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post
COMMENTS
  1. author
    27 Aug 2019
    Tomas Mandy

    Neque porro quisquam est, qui dolorem ipsum quia dolor sit amet, consectetur, adipisci velit, sed quia non numquam eius

    1. author
      27 Aug 2019
      Britney Millner

      Neque porro quisquam est, qui dolorem ipsum quia dolor sit amet, consectetur, adipisci velit, sed quia non numquam eius

  2. author
    27 Aug 2019
    Simon Downey

    Neque porro quisquam est, qui dolorem ipsum quia dolor sit amet, consectetur, adipisci velit, sed quia non numquam eius

LEAVE A REPLY